आजम खान को अभद्र टिप्पणी के लिए सजा मिलनी चाहिए – केशव प्रसाद मौर्य

Lorem ipsum dolor sit amet,sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, At vero eos et accusam et justo duo dolores et ea rebum. Lorem ipsum dolor sit amet, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. Stet clita kasd gubergren, no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. no sea takimata sanctus est Lorem ipsum dolor sit amet. sed diam voluptua.

आगरा के होटल होलीडे इन में आज और कल ऑल इंडिया मेयर काउंसिल समिट हो रही है….उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाली देश भर के करीब 80 मेयर हिस्सा ले रहे है….इस समिट को आगरा महापौर नवीन जैन आयोजित कर रहे है….. पहले सत्र के उद्घाटन के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन शहर और प्रदेश को विकास की ओर ले जाने वाले मुद्दे महापौर के अधिकार क्षेत्र विस्तार के बारे में चर्चा करने के साथ साथ विभिन्न प्रदेशों में महापौर के कार्यकाल को लेकर योजना बनाने और समान रूप से समानता लाने पर भी चर्चा की जायेगी…..

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया कि मेयरों का दोनों सरकारों के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान है…..विकास में लिए मेयरों के साथ सरकार खड़ी है…..
आजम खान पर डिप्टी सीएम बोले कि आज़म खान को समझ लेना चाहिए अपराध करेंगें तो दंड भी भुगतना पड़ेगा जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाही होगी…..पहले कब्जे हो रहे थे अब मुकदमे हो रहे है….जरूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे….बदले की कार्रवाही का फैशन खत्म हो चुका है…..जो अपराध करेगा उसपर कार्रवाही होगी…. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा आजम खां के बचाव को गलत ठहराया….और कहा कि जिस प्रकार के व्यक्ति का बचाव किया है उसके अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *